सेड़वा: कश्मीर से निकली बीएसएफ की रैली चौहटन साता गांव में पहुंची, हुआ धूमधाम से स्वागत
Sedwa, Barmer | Nov 17, 2025 बाड़मेर जिले के चौहटन इलाके में पहुंची बीएसएफ की बाइक रैली का साता गांव में धूमधाम से स्वागत किया गया। आपको बता दी कि बीएसएफ के 60वें स्थापना दिवस को लेकर यह रैली निकाली जा रही है जो कि देश के वीर जवान 60 बाइक पर सवार है 19 तारीख को गुजरात के कच्छ पहुंचेंगे।