फरीदपुर: गन्ना डालकर लौट रहे युवकों पर टूटा कहर, भुता में ट्रैक्टर-ट्रॉली खाई में पलटी, एक की मौत, दूसरा जिंदगी-मौत से जूझ रहा
बरेली के भुता क्षेत्र में उस समय दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। फरीदपुर स्थित द्वारिकेश चीनी मिल से गन्ना डालकर लौट रहे दो युवकों का ट्रैक्टर-ट्रॉली ग्राम सिमरा केशोपुर में अनियंत्रित होकर खाई में पलट गया। हादसा इतना भीषण था कि ट्रैक्टर के नीचे दबकर एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई।