बाली: #हादसा:आवारा सांड का आतंक 82 वर्षीय बुजुर्ग पर हमला ,हमले से बुजुर्ग की हुई मौत
Bali, Pali | Nov 11, 2025 बाली उपखंड के नाणा थाना क्षेत्र में एक सांड के हमले से 82 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई।मृतक की पहचान नाणा निवासी मेघवाल समाज के पंच समाराम परिहार पुत्र जेठाराम के रूप में की गई है।मिली जानकारी के अनुसार, समाराम परिहार सुबह अपने घर के बाहर सड़क पर जा रहे थे। इसी दौरान एक सांड ने उन पर हमला कर दिया। हमले में वे गंभीर रूप से घायल हो गए।