गोलमुरी-सह-जुगसलाई: टाटानगर स्टेशन रोड पर बांस लदा पिकअप वैन पलटा, ट्रैफिक पुलिस पर गलत दिशा बताने का आरोप, लगा लंबा जाम
जमशेदपुर के टाटानगर रेलवे स्टेशन रोड पर बुधवार को 9 बजे उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब बांस लदा एक पिकअप वैन अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे के बाद स्टेशन रोड पर वाहनों की लंबी कतार लग गई और यातायात पूरी तरह प्रभावित हो गया। पिकअप वैन के चालक ने ट्रैफिक पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। चालक का कहना है कि ट्रैफिक पुलिस ने उसे गलत दिशा में जाने को कहा।