चौखुटिया: सीएचसी की बदहाल स्थिति को लेकर चौखुटिया में 2 अक्टूबर से होगा अमरण अनशन
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौखुटिया की बदहाल व्यवस्था को लेकर आन्दोलनकारी व पूर्व सैनिक भुवन कठायत ने 2अक्टूबर से अमरण अनशन में सहभागिता करने की अपील क्षेत्रवासियों की है।शनिवार 6बजे के आसपास भुवन कठायत ने कहा है।सीएचसी चौखुटिया में स्पेलिस्ट डाक्टरों सहित विभिन्न सुविधाओं के अभाव में लोग परेशान हैं।मामूली इलाज के लिए भी बाहर का रूख करना पड़ रहा है।