बिंदकी: बिंदकी कस्बे में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में मुख्य विकास अधिकारी ने फरियादियों की समस्याएं सुनीं
फतेहपुर जनपद के बिंदकी कस्बे के तहसील के सभागार कक्ष में शनिवार को दिन में 11:00 बजे से संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। संपूर्ण समाधान दिवस में मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना तथा उप जिलाधिकारी बिंदकी श्रीमती प्रियंका अग्रवाल ने फरियादियों की समस्याएं सुनी। इस मौके पर तहसीलदार अचिलेश कुमार सिंह तथा नायब तहसीलदार रचना यादव आदि अधिकारी मौजूद रहे।