वारिसनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत लखन पट्टी गांव के वार्ड संख्या आठ पासवान टोल में शनिवार दोपहर बाद दिन के 3 बजे बड़ी आग लगी की घटना हुई। जिसमें 4 मवेशी सहीत करीब 26 घर जलकर राख हो गए। लिखों का नुकसान बताया जा रहा है घर जलने वाले लोगों में मनटुन पासवान, मनोज पासवान, पप्पू पासवान, छोटू पासवान, अजय पासवान सहित 26 परिवारों का जला घर।