बसवा: बांदीकुई की नई अनाज मंडी में 2 दिन से हड़ताल, पल्लेदारों ने मजदूरी बढ़ाने की मांग की, 50 लाख रुपए का कारोबार प्रभावित
बांदीकुई की सिकंदरा रोड स्थित नई अनाज मंडी में पल्लेदारों की हड़ताल के कारण दो दिनों से कारोबार ठप है। इस वजह से लगभग 50 लाख रुपए का व्यापार प्रभावित हुआ है और किसान भी परेशान हैं।मंडी सचिव ने शनिवार शाम 5:00 बजे बताया कि मजदूरी बढ़ाने के बाद पल्लेदारों ने हड़ताल समाप्त करने की बात कही थी, लेकिन शनिवार को वे फिर से काम पर नहीं आए।