कामडारा प्रखंड क्षेत्र के कोंसा पंचायत के अंतर्गत गाँव कोंसा सेमरटोली मे शुक्रवार को लगभग ढ़ाई बजे के आसपास किसान लालमोहन सिंह के खलिहान पर रखी धान के गांज अचानक आग लग गई।जिसके कारण लगभग चार एकड़ भूमि से काटकर रखी गई धान का फसल जलकर खाक हो गया।वहीं भुक्तभोगी किसान ने तुरंत पंचायत के मुखिया को इसकी जानकारी देते हुये मुआवजा दिलाने की मांग की है।