बड़हलगंज क्षेत्र में मंगलवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में 25 वर्षीय अविनाश उर्फ चंदन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके साथ बाइक पर सवार 22 वर्षीय शैलेश गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस के अनुसार भैसवली गांव निवासी अविनाश और शैलेश सोमवार देर शाम गगहा की ओर से बड़हलगंज लौट थे।