शाजापुर। शहर काजी के फरमान के बाद शाजापुर के मोहल्ला पटेलवाड़ी में समाजजनों ने शादी-ब्याह को लेकर बड़ा और अनुकरणीय फैसला लिया है। अब मोहल्ला पटेलवाड़ी में होने वाली शादियां पूरी तरह शरीयत और सुन्नत के मुताबिक सादगी से अदा की जाएंगी। किसी भी विवाह समारोह में डीजे, बैंड-बाजा, ढोल तथा बम-पटाखों का उपयोग नहीं होगा।यह निर्णय रविवार शाम 7 बजे लिया गया है।