करण्डा थाना क्षेत्र में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत गुरुवार को करण्डा पुलिस टीम ने एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।अभियुक्त के पास से 500 रुपये के कुल 31 जाली नोट बरामद किए गए, जिनकी कुल कीमत 15,500 रुपये आंकी गई है। इसके साथ ही एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल और ओपो कंपनी का मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है।