गुरूर: NH 30 कोचवाही में तेज रफ्तार कार ने स्कूटी को मारी टक्कर, कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज
Gurur, Balod | Nov 15, 2025 ग्राम डोकला (चारामा) निवासी रितिका मंडावी ने मामला दर्ज कराया है कि घटना दिनांक को स्कूटी से रिश्तेदार के घर ग्राम धौराभांठा (धमतरी) से वापस घर की तरफ जा रही थी, ग्राम कोचवाही में ढाबा के पास पहुंचे थे कि चारामा की तरफ से आ रही कार के चालक ने तेज रफ्तार एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए स्कूटी को टक्कर मार दी।