बल्दवाड़ा: एसडीएम ने त्रिफलाघाट का किया दौरा, विद्यालय की सुविधाओं का लिया जायजा
Baldwara, Mandi | Nov 29, 2025 एसडीएम सरकाघाट ने शनिवार दोपहर 1 बजे त्रिफालघाट का दौरा किया इस दौरान एसडीएम ने'अपना विद्यालय' में त्रिफालघाट स्कूल को लिया गोद। उन्होंने इस अवसर पर बच्चों से मिलकर शिक्षा, नशा और रैबिज पर की बात की और विद्यालय की सुविधाओं का जायजा लिया।