नासरीगंज नगर पंचायत द्वारा निर्मित जैविक खाद का निर्यात विगत वर्ष से जारी है। इसी क्रम में दिनारा के एक व्यवसायी ने बाईस हजार से अधिक कीमत की 25 किलोग्राम पैक वाली 102 बोरी और पांच किलोग्राम पैक वाली 403 बोरी खाद का नगर के वार्ड दो स्थित गोदाम से उठाव किया। और वाहन पर लादकर ले गये। शुक्रवार को शाम में पांच बजे इसकी जानकारी देते हुए ईओ विकास कुमार ने बताया कि