बहोरीबंद: 60 गांवों का एकमात्र बैंक बना बोझ, ग्रामीणों ने बाकल में नई बैंक शाखा की मांग की
सरकारी योजनाओ और डिजिटल बैंकिंग के बड़े बड़े दावो के बीच जमीनी हकीकत कुछ और ही तस्वीर पेश कर रही है जिले के ग्राम बाकल में स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया इन दिनो गंभीर नकदी संकट से जूझ रहा है हालात यह हैं कि किसान मजदूर पेंशनधारी और लाडली बहना योजना की हितग्राही महिलाए अपनी ही जमा पूंजी और फसल की उपज का भुगतान पाने के लिए सुबह से शाम तक खड़े नजर आते है