कुंडा: खेमीपुर बड़ूपुर क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला, मझिलगांव ने जीता खिताब
कुंडा के खेमीपुर बड़ूपुर बाग में आयोजित एक सप्ताह के क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल शनिवार शाम 4 बजे मझिलगांव और रासिद इलेवन डेरवा के बीच खेला गया। डेरवा ने पहले खेलते हुए 8 ओवर में 127 रन बनाए। जवाब में, मझिलगांव ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए यह लक्ष्य 7 ओवर 5 गेंद में ही छक्का लगाकर हासिल कर लिया और खिताब पर कब्ज़ा किया।