कांकेर: ग्राम कुर्सीटिकुर के बाजार स्थल में विकासखण्ड स्तरीय आयुष चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन
Kanker, Kanker | Oct 22, 2024 छत्तीसगढ़ आयुष रायपुर के निर्देशानुसार एक दिवसीय विकासखण्ड स्तरीय आयुष चिकित्सा शिविर का आयोजन मंगलवार को ग्राम कुरिष्टिकुर के बाजार स्थल में सुबह 10 बजे से शाम 05 तक किया गया। जिला आयुर्वेद अधिकारी ने बताया कि शिविर में आयुर्वेद पद्धति से 267, होम्योपैथी से 86, यूनानी के 75 इस प्रकार कुल 428 रोगियों ने निःशुल्क उपचार करवाकर औषधि प्राप्त की।