राजातालाब: परमंदापुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट, पुलिस मामले की कर रही जांच
वाराणसी के जंसा थाना क्षेत्र के परमंदापुर गांव में रविवार दोपहर 12बजे एक जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इस घटना में एक पक्ष के पांच लोग घायल हो गये। वही इस मामले में शारदा प्रसाद ने जंसा पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि पड़ोसी मुनिराज, रोहित, सूबेदार और मनीष उनकी जमीन पर कब्जा करने की नीयत से आ गये।