मामला कबीरधाम जिले के पंडरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम खैरडोंगरी का है।जहां मंगलवार की दोपहर 01 बजे के करीब मिली जानकारी अनुसार गांव का किसान उमेंद्र परस्ते अपने भैंस को चारा चराने के लिए खेत की ओर गया था।इसी दौरान चारा चरने के दौरान खेत के मेड़ पर तार में अवैध रूप से लगाए गए करंट की चपेट में आने से मौके पर ही भैंस की मौत हो गई।