बुधवार सुबह 9 बजे घोड़ाडोंगरी विधायक गंगा उइके ने शाहपुर के भौरा क्षेत्र का दौरा कर हाथी के मूवमेंट को लेकर वन विभाग की रेस्क्यू टीम से विस्तृत चर्चा की। पिछले कुछ दिनों से हाथी के संभावित मूवमेंट को लेकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ था। स्थिति को गंभीरता से लेते हुए विधायक उइके ने खुद क्षेत्र में पहुंचकर अधिकारियों से सुरक्षा उपायों, निगरानी की।