रातू: फुटकलटोली के एक कुएं से मिला युवक का शव, 13 अगस्त से था लापता
Ratu, Ranchi | Jan 20, 2024 रातु। थाना क्षेत्र के फुटकलटोली पंचायत भवन के समीप कुएं से पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया। मृतक की पहचान पश्चिम बंगाल मालदा निवासी मोहम्मद कलाम के रूप में हुई। वह फिलहाल फुटकलटोली में किराये के मकान में सपरिवार रहता था। पेशे से वह राजमिस्त्री का काम करता था। पत्नी भी रेजा का काम करती है। परिजनों के मुताबिक युवक 13 जनवरी से लापता था। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया।