बास: बास बादशाहपुर में खड़ी गेहूँ की फसल पर ट्रैक्टर चलाकर नष्ट करने के मामले में दो नामजद सहित 15 अन्य के खिलाफ केस दर्ज
Bass, Hissar | Apr 10, 2025 नारनौंद उपमंडल के गांव बास बादशाहपुर में खडी गेहूं की फसल पर ट्रैक्टर चलाकर उसको नष्ट करने का मामला सामने आया है।बास थाना पुलिस ने दो नामजद सहित 15 अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।बास बादशाहपुर की प्रमिला पत्नी रामभज ने आरोप लगाया कि गांव बास बादशाहपुर निवासी गुरदीप उर्फ गब्बू, उसका मामा व अन्य ने गेहूं नष्ट की है