नारनौंद उपमंडल के गांव बास बादशाहपुर में खडी गेहूं की फसल पर ट्रैक्टर चलाकर उसको नष्ट करने का मामला सामने आया है।बास थाना पुलिस ने दो नामजद सहित 15 अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।बास बादशाहपुर की प्रमिला पत्नी रामभज ने आरोप लगाया कि गांव बास बादशाहपुर निवासी गुरदीप उर्फ गब्बू, उसका मामा व अन्य ने गेहूं नष्ट की है