गोविंदपुर TVS इंटर विधालय गोविंदपुर मे बुधवार को डॉ भीमराव अम्बेडकर फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला सरकंडा और विनोवा टीम के बीच खेला गया जिसमें पेनाल्टींग शूटआउट के द्वारा सरकंडा टीम 3-2 से विजेता बना वही विनोवा नगर टीम उप विजेता घोषित हुआ, मुख्य अतिथि डॉ सतीश कुशवाहा के हाथो विजेता टीम और उप विजेता टीम को पुरस्कृत किया गया,