मारवाड़ जंक्शन: मारवाड़जक्शन के भीमालिया गांव निकट खेत में विद्युत तारों की चपेट में आया युवक, हुई मौत, पुलिस मौके पर पहुंची
भीमालिया गांव निकट फसल की रखवाली के लिए खेत के चारों ओर लगाए तार विद्युत तारों की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई ,सूचना से मारवाड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में ले राजकीय अस्पताल मारवाड़ जंक्शन मोर्चरी में रखवाया हादसे में हिंगोला खुर्द गांव निवासी सवा राम पुत्र कूका राम की मौत हो गई,