मारगोमुंडा थाना क्षेत्र के टीको पहाड़ी निवासी 39 वर्षीय नेपाल मराण्डी की मौत मुम्बई में हो गई। शनिवार शाम करीब चार बजे जैसे ही मृतक का शव गांव पहुंचा, पूरे गांव में कोहराम मच गया। परिजनों की चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया।परिजनों ने बताया कि नेपाल मराण्डी तीन माह पूर्व ही मजदूरी करने के लिए मुम्बई गया था।