बेगमगंज: बेगमगंज में शरद पूर्णिमा पर युग पुरुष का अवतरण दिवस मनाया गया
बेगमगंज शरद पूर्णिमा पर मनाया गया युग पुरुष का अबतरण दिवस 7 अक्टूबर शाम 4 बजे आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के प्रति श्रद्धांजलि दीप प्रज्वलित हिंदू उत्सव समिति डाक्टर जितेंद्र तोमर ने किया एवं राज नारायण वकील साहब ने कार्यक्रम की शुरुआत की गुरु वंदना के बाद सबको खीर वितरण का कार्यक्रम हुआ यह दिवस हम सभी के लिए अत्यंत पावन, प्रेरणादायक और आत्मजागरण का अव