लखनादौन विकासखंड के लखनादौन मढई टोल प्लाजा के समीप कल दिन सोमवार को रात करीब 9:30 बजे दुनिया के सबसे बड़े होने का दावा करने वाला शिवलिंग पहुंचा था। जैसे देखने के लिए लोगों का हम हुजूम उमड़ गया। आज सुबह करीब 6:30 यह नरसिंहपुर होते हुए बिहार की ओर निकल गया है।