घाटोल: घाटोल के विलवापाड़ा में सैकड़ों साल पुराना बरगद का पेड़ गिरा, हादसे में दो भैंसों की दबने से हुई मौत, बड़ी अनहोनी टली
जिले के घाटोल ग्राम पंचायत के विलवा पाड़ा में शुक्रवार बीती रात को सैकड़ों साल पुराना बरगद का पेड़ गिरने का मामला आया हे। शनिवार सुबह 9 बजे मिली जानकारी अनुसार हादसे में दो भैंसो की दबने से मौत हो गई। पेड़ मकान पर गिरा, लेकिन आरसीसी लेंटर ने पूरी तरह गिरने से रोक दिया। यदि लेंटर न होता, तो पेड़ घर में सो रहे 6–7 लोगों पर गिर सकता था। जिससे बड़ी अनहोनी टल गई।