सामरी कुसमी : कुसमी तथा सामरी में पारंपरिक घिर्रा मेला का आगाज हो गया है, जो प्रतिवर्ष दिसंबर माह में लगता है, जहाँ दूर-दूर से इस मेले में लोग मनोरंजन तथा खरीदारी के लिए पहुंचते हैं, नगर पंचायत अध्यक्ष राजेंद्र भगत तथा उपाध्यक्ष आनंद जायसवाल मेला में पहुंचकर झूला का आनंद लिए तथा छोटे व्यापारियों व दुकानदारों से कोई शुल्क न लेने की घोषणा किऐ!