म.प्र. ईको पर्यटक विकास बोर्ड के समन्वय से वन परिक्षेत्र जावद ने ग्राम पंचायत माण्डा में मंगलवार को जंगल बीट मोरवन के कक्ष क्र. पी- 39 वानर खो में एक अनुभूति कार्यक्रम (ईको कैम्प) आयोजित किया। शिविर में शासकीय उ.मा.वि. जनकपुर, शा. मा.वि. लासूर, के लगभग 150 विद्यार्थियों एवं अध्यापकों ने भाग लिया। जहां वन और वन्य जीवो से संबंधित विभिन्न जानकारियां दी गई।