बदायूं के थाना फैजगंज बेहटा के गांव जगत पिपरी गांव निवासी अजय सिंह ने अपनी चचेरी बहिन की शादी हिन्दू रीति रिवाज के साथ थाना इस्मालनगर के गांव भुसाया के साथ करीब पांच माह पहले अनुराग के साथ की थी। दो ढाई माह तक सब कुछ ठीक ठाक चलता रहा। कुछ ही दिनों बाद वंशिका के ससुराल वाले आये दिन उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया करते थे।