पदमा: बरही में अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देकर पूजा-अर्चना के साथ इतवारी पर्व संपन्न
लोक आस्था का महापर्व इतवारी छठ रविवार को शाम 6:00 बजे सूर्य को वर्ग देते हुए पूजन अर्चना के साथ शांति एवं सुहाग पूर्ण वातावरण में संपन्न हो गया तीन दिनों तक चलने वाले इस पर्व का शुभारंभ शुक्रवार को नहाए खाए के साथ हुआ शनिवार को करना का प्रसाद वितरण किया गया रविवार को बरही के प्राचीन बड़ी नदी घाट विजय छठ घाट बराकर नदी घाट सहित दर्जनों नदी घाटों पर सूर्यको