नौरोजाबाद में तेज रफ्तार का कहर आज दिनांक 3 दिसंबर समय लगभग 4:00 बजे नौरोजाबाद के वार्ड नंबर 11- 5 नंबर चौराहा स्थित उसे वक्त अपरा तफरी का माहौल मच गया जब तीन अज्ञात बाइक सवार युवक ने ग्राम कोहका बरहाई 35 वर्षीय महिला को जोरदार टक्कर मारी टक्कर इतनी जोरदार थी कि महिला बाइक से सड़क पर जा गिरी वहीं अज्ञात बाइक सवार युवक मौके से फरार हो गए