माधोटांडा थाना क्षेत्र के गांव धर्मगंदपुर निवासी सोमपाल अपनी मां पार्वती को लेकर बाइक से जा रहे थे, तभी मुजफ्फरनगर निवासी ध्यान सिंह उम्र 56 वर्ष साइकिल से आ रहे थे। हादसे में साइकिल सवार ध्यान सिंह और बाइक सवार मां बेटे तीनों ही लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं दूसरे हादसे में बंडा थाना क्षेत्र के गांव अलहापुर निवासी राम औतार वर्मा भी घायल हो गए।