मुंगावली: थाने के पास चाय की गुमटी में गैस सिलेंडर लीक होने से लगी आग, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू
मुंगावली थाने के बाहर रखी चाय की गुमटी में लगी आग घुमठी संचालक के द्वारा नगर परिषद में फायर ब्रिगेड टीम को फोन पर सूचित किया गया जिसमें फायर ब्रिगेड टीम प्रभारी नावेद काजी के द्वारा एवं प्रेम नारायण नरवरिया नदीम कुरैशी के द्वारा मौके पर पहुंचकर गैस सिलेंडर में लीकेज गैस के कारण लगी आग पर मौके पर काबू पाया