लवाण: लवाण उपखंड मुख्यालय पर जलापूर्ति के दौरान आया सफेद, गंदा और बदबूदार पानी, क्षेत्रवासियों में फैला आक्रोश
Lawan, Dausa | Dec 1, 2025 लवाण उपखंड मुख्यालय पर सोमवार को जलापूर्ति के दौरान सफेद, गंदा और बदबूदार पानी आने से ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। कस्बेवासियों ने बताया कि सोमवार को जलापूर्ति होने के दौरान गंदा, बदबूदार और सफेद आने से लोगों को पानी को फैलाना पडा। कस्बेवासियों ने बताया कि कई जगह नालियों और सडक़ों पर गंदा पानी जमा होने के कारण पाइपलाईन के लीकेज के जरिए गंदा पानी भर गया। जो ज