चंदला: चंदला क्षेत्र के छठी बम्होरी गांव में बंदूक की गोली से हुआ रावण का अंत, वीडियो वायरल
छतरपुर जिले का एक गांव ऐसा भी है जहां रावण के पुतले का दहन धनुष बाण से नहीं बल्कि बंदूक की गोली से होता है।जिले की चंदला तहसील के अंतर्गत आने वाले गांव छठी बम्होरी में यह परम्परा पिछले 50 साल से चली आ रही है।