मिल्कीपुर: घाटमपुर गांव में खाना बनाने आए कैटर्स की बाइक हुई गायब, पुलिस ने दर्ज किया केस और छानबीन कर रही है
मिल्कीपुर के घाटमपुर गांव से बाइक गायब हो जाने का मामला बुधवार अपराह्न करीब दो बजे प्रकाश में आया है। थाना बल्दीराय के पूरे छेदी सिंह गांव निवासी विपिन कुमार ने थाना इनायतनगर में तहरीर दी है कि 16नवंबर को कैटर्स राम प्रताप सोनी मेरी बाइक लेकर घाटमपुर गांव में खाना बनाने आए थे। रात 10:30बजे के बाद बाइक गायब हो गई।खोजबीन के बाद बाइक न मिलने पर तहरीर दे रहा हूँ