शाहजहांपुर: मिर्जापुर क्षेत्र के ढाई गांव के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार व्यक्ति की हुई मौत, आज हुआ पीएम
दरअसल मिर्जापुर थाना क्षेत्र में जलालाबाद शमशाबाद स्टेट हाईवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से देर शाम एक व्यक्ति की मौत हो गई। बताया जा रहा है की बाइक सवार ओमपाल अपनी ससुराल जा रहे थे इसी दौरान ढाई गांव के पास किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से ओमपाल की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस।