शुक्रवार की सुबह नगर थाना क्षेत्र के पकड़िया के समीप एक वृद्ध महिला की लाश की सूचना पुलिस को मिली। घटनास्थल पहुँच कर पूछताछ की गई लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई। पुलिस ने शव को सदर अस्पताल भिजवाया। शुक्रवार दोपहर तक पोस्टमार्टम की प्रक्रिया नहीं हो पाई थी। कयास ये लगाया जा रहा है कि किसी गाड़ी के धक्के से उसकी मौत हुई है या वो टोटो या ऑटो से गिर गई होगी।