महुआडांड़: महुआडांड़ में संत जेवियर महाविद्यालय के पास धान से लदा पिकअप पलटा, कोई हताहत नहीं
रविवार की दोपहर 1:00 के करीब संत जेवियर महाविद्यालय महुआडांड के समीप धान से लदा एक पिकअप वाहन पलटा घटना में कोई हताहत नहीं। घटना के संबंध में थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि किसान अपने खेत से धान लेकर पिकअप वाहन से जा रहा था घर की ओर । इसी दौरान वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हुई घटना में चालक एवं उपचालक दोनों सुरक्षित है।