सगड़ी: चांदपट्टी में आयुष्मान कार्ड से हो रही आंख की सर्जरी, डॉक्टर ने कहा- जनता के लिए विभिन्न जगह लगाएंगे शिविर
Sagri, Azamgarh | Nov 30, 2025 डॉक्टर द्वारा आयुष्मान कार्ड के अंतर्गत अब आंख की सर्जरी भी करने का ऐलान कर दिया गया है चाद पट्टी भीमबर सहित विभिन्न क्षेत्रों में शिविर लगा करके जनता को कैश में 50% और आयुष्मान कार्ड से निशुल्क लेंस लगाने के लिए डॉक्टर ने हम ही भर्ती है जिसमें अब गरीबों को काफी राहत मिलेगी डॉक्टर के इस ऐलान से पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है