रायता के रूढ़गढ़ बालाजी में आयोजित की जा रही देवनारायण की कथा में पहुंचे धाकड़ महासभा के प्रदेश अध्यक्ष का कमेटी के पदाधिकारीयो द्वारा किया स्वागत बुधवार शाम 5 बजे मिली जानकारी। बेगू उपखंड क्षेत्र के रायता ग्राम पंचायत के रूढ़गढ़ बालाजी में आयोजित की जा रही देवनारायण की कथा में उमड़ा जनसैलाब कमेटी के सदस्यों के द्वारा श्रद्धालुओं के जलपान की व्यवस्था की गई।