मेनगांव–पिपराटा में 20वीं सायकल आस्था यात्रा का आयोजन 4 जनवरी को राजपुर के 30 से अधिक यात्री शामिल श्री सांवलिया सेठ मित्र मंडल, मेनगांव–पिपराटा द्वारा प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी सायकल आस्था यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन अपने 20वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु सायकल के माध्यम से आस्था यात्रा में सहभागिता करेंगे।