काकागंज वार्ड माता मढिया के पास शनिवार रात एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। रात करीब 11:30 बजे एक SUV कार अनियंत्रित होकर पुलिया से नीचे उतर गई, लेकिन वह नीचे नाले में गिरने के बजाय पेयजल पाइपलाइन से अटक गई। पाइपलाइन का सहारा मिलने से कार नाले में पलटने से बच गई और किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। अगर वहां पेयजल पाइपलाइन नहीं होती तो कार सीधे नाले में गिरती।