बानो: बानो क्षेत्र में अवैध सखुआ लकड़ी लदा ट्रक बरामद,चालक वाहन छोड़ फरार,वन विभाग द्वारा कारवाई जारी
बानो थाना क्षेत्र के वन टोली के समीप मुख्य पथ पर वन विभाग की टीम ने कीमती सखुआ लकड़ी से लदा एक ट्रक बरामद किया है,मिली जानकारी के अनुसार लकड़ी माफियाओं द्वारा रात के अंधेरे में ट्रक पर त्रिपाल ढककर अवैध रूप से लकड़ी की ढुलाई की जा रही थी,इसी दौरान वनटोली के समीप रास्ते में ट्रक अचानक खराब हो गया,इसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जब ट्रक की जांच की