पूरनपुर तहसील के राघवपुरी गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। सुलहा सिंह उर्फ सुखविंदर सिंह ने बताया गया कि वह अपने पुत्र मोहन सिंह और पोते के साथ खेत पर जा रहा था, जहां बाढ़ का पानी भरा था। तभी अचानक एक विशाल मगरमच्छ ने मोहन पर हमला कर दिया और देखते ही देखते उसे पानी में खींच ले गया। यह दृश्य मोहन के पिता ने अपनी आंखों से देखा।