बदायूं: साई मंदिर में पुजारी की हत्या के मामले में एडीजी और आईजी ने घटनास्थल का निरीक्षण कर खुलासे के निर्देश दिए
Budaun, Budaun | Nov 17, 2025 बदायूं के थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के खेड़ा बुर्जुग गांव में साई मंदिर में पुजारी मनोज शंखधार की गमछे से गला दबाकर सोमवार सुबह हत्या कर दी गई थी। बदमाशों ने मंदिर में लूटपाट भी की। इस मामले में आज बरेली से आए एडीजी रमित शर्मा एवं आईजी अजय कुमार साहनी साई मंदिर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने इस मामले में जल्द खुलासे के निर्देश दिए हैं।