गुरुवार दोपहर 2:00 बजे सदर कोतवाली क्षेत्र के चुनवटियां टोला बरगदहीं निवासनी पुष्पा ने SP कार्यालय पहुंच ASP से मुलाकात कर शिकायती पत्र दिया है जिसमें उन्होंने बताया है कि पुरानी रंजीश के कारण गांव के ही कुछ लोग 3 दिसंबर की रात पेशाब करने की बात को लेकर उसके पिता को गाली दी जब वह घर आ गए तो उक्त तीनों आरोपी लाठी और साईकिल की चेन रिंग लेकर आए उनमें से एक व्यक